पर्यावरण

वन महोत्सव के तहत पोखरी के सुदूर कलसीर गांव में किया गया फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण

पोखरी, 6 जुलाई (राणा)। वन महोत्सव के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के द्बारा उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल और वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल की अगुवाई में जूनियर हाईस्कूल कलसीर के परिसर में आडू,आम, खुमानी , तेजपात सहित तमाम फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया ।

इस अवसर पर उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल ने ग्रामीणों से कहा कि स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए प्रर्यावरण का स्वचछ और साफ होना जरुरी है ।इसके लिए हम सबको बनो को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना होगा ।

वहीं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी एल शाह के नेतृत्व विशाल वन पंचायत भूमि में  देवदार, पदम के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का बांज, संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग में प्रर्यावरण का सन्तुलन विगडता जा रहा है । जिससे मानव जीवन के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है ।इस लिए हम सबको मिलकर प्रर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर कलसीर के वन पंचायत सरपंच चन्दन सिंह, अध्यापक डी एस बुटोला ,एम पी खाली ,वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह, उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,वन दरोगा जयवीर टम्टा ,वन आरक्षी अमित भण्डारी, सहित तमाम कलसीर और विशाल के ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!