टीएमयू के दीपोत्सव में भावी शिक्षकों ने भरे रंग

Spread the love

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीए-बीएड, बीएससी-बी.एड, बीएलएड और बी.एड विभाग की ओर से आयोजित दीपोत्सव के तहत दीप सज्जा, रंगोली, थाल सज्जा, पुष्पगुच्छ सज्जा, कंडील सज्जा आदि की हुईं  प्रतियोगिताएं

मुरादाबाद,11 नवंबर  ( प्रो० भाटिया )। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीए-बीएड, बीएससी-बी.एड, बीएलएड और बी.एड विभाग की ओर से आयोजित दीपोत्सव की दीप सज्जा प्रतियोगिता में बीएड की शिखा मिश्रा प्रथम, बीएससी बीएड की आस्था अग्रवाल द्वितीय और बीए बीएड की भावना गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी बीएड की जरीन नाज एंड टीम ने प्रथम , बीए बीएड की अमरसन जॉय एंड ग्रुप ने द्वितीय और बीएड की श्रुति एंड टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाल सज्जा प्रतियोगिता में बीए बीएड की जसविंदर कौर अव्वल रही। छात्रा कीर्तिका सक्सेना द्वितीय स्थान पर रही। पुष्पगुच्छ सज्जाप्रतियोगिता में बीए बीएड की प्रशंसा सिन्हा विजेता रही, जबकि ख्याति चौधरी नेद्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंडील सज्जा प्रतियोगिता में बीए बीएड की कीर्तिका सक्सेना ने बाजी मारी और जसविंदर कौर द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

इससे पूर्व राजकला पीडीए गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. मधुबाला त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि, बीए-बीएड के एचओडी डॉ. अशोक कुमार लखेरा, बीएससी- बीएड के एचओडी डॉ. विनोद कुमार जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्टुडेंट्स ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के से दीपोत्सव में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि डॉ. त्यागी ने कहा, इन्हीं छोटी-छोटी पट्टियों पर बैठकर अध्ययन करने वाले बालक ही किसी ऊंची उड़ान को भरने की शक्ति रखते हैं। आप सभी स्टुडेंट्स विभिन्न प्रतिभाओं के धनी हो और इस देश के स्वर्णिम भविष्य हो। आपको ही देश को अपनी प्रतिभा के आलोक से उजागर करना है। अतः आप सभी वह नवांकुर हैं, जो भविष्य में अपने कर्म की सुगंध से इस विश्व को महकाने की क्षमता रखते हो। अंत में बीए बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार लखेरा ने भी स्टुडेंट्स को प्रोत्साहित किया। बीएससी बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जैन ने संस्कृति का परिचय देते हुए समस्त गतिविधियों को संस्कृति से जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ. सुगंधा जैन ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शेफाली जैन, श्रीमती शिवांकी रानी, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. पूनम चौहान, श्रीमान महेश कुमार, डॉ. शिवानी यादव श्रीमती रुबी शर्मा, श्री नितिन कंसल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!