गांधी-शास्त्री जयंती पर थराली तहसील में माल्यार्पण व स्वच्छता अभियान

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 2 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर तहसील कार्यालय थराली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर दोनों महान नेताओं के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण से की। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से “रघुपति राघव राजा राम” का भजन गाया। तत्पश्चात तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया।
उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि नियमित रूप से अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर तहसीलदार अक्षय पंकज, नारायणबगड़ के दिगम्बर सिंह नेगी, आर.के. अशोक नौटियाल सहित तहसील के कर्मचारी और डीडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।
