क्षेत्रीय समाचार

गणेश गोदियाल ने पोखरी ब्लॉक के गावों में कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला के लिए मांगे वोट

 

पोखरी, 29 जून (राणा)।आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रचार प्रसार किया तेज दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के प्रचार के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पोखरी ब्लॉक का सघन दौरा कर लोगों से वोटों की अपील की है।

कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला के प्रचार में पहुंचे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विकास खण्ड के भदूडा, भिकोना, मसोली, गुडम, श्रीगढ, सेम- सांकरी, चान्दनीखाल आदि ग्राम सभाओं में पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी के लिए  वोट मांगे।

इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जनता को छलने का कार्य किया है । अच्छे दिनों का नारा देकर जनता को महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दिया है । कमरतोड महंगाई के कारण आम आदमी का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है । कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है ।बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है । पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर धक्के खा रहा है ।

गोदियाल ने कहा कि विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती हैं । कांग्रेस के राज में पढ़ें लिखे नौजवानो को रोजगार मिला, महंगाई नियंत्रण में थी । कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतरीन थी । इसलिए आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान के उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में भारी मतदान कर भाजपा को सबक सिखायें।

इस अवसर पर जखोली के ब्लांक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह रावत, राकेश नेगी , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, एडवोकेट श्रवन सती, इन्द्रप्रकाश रडवाल, मोहन लाल सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!