पोखरी में शुरू हुआ गंगानाली महिला सहकारिता प्रशिक्षण
पोखरी, 24 मार्च (राणा)। विकास खण्ड सभागार में तीन दिवसीय गंगा नाली महिला उत्पाद स्वायत्त सहकारिता बमोथ माडल क्लस्टर प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हो गया है ।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह विष्ट ने कहा कि समूह को सबसे पहले अपने उत्पादों में बढ़ोतरी कर उचित बाजार तैयार करना होगा, जिससे इन उत्पादों की विक्री होकर समूह की आय में वृद्धि हो और वह आत्म निर्भर बन सके, जिससे समूह मे कार्य करने वाली महिलाएं दूसरे पर निर्भर न होकर आत्मनिर्भर बन सके तथा अपने पैरों पर खड़ी हों। प्रशिक्षण मे 80 महिलाएं भाग ले रही हैं ।
ब्लाक मिशन प्रबन्धक मयंक कुमेड़ी ने समूह की महिलाओं को आय बढ़ाने के टिप्स दिए जिससे आय में वृद्धि होने पर वे आत्मनिर्भर बन सके । इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी जे पी खण्डूरी, ब्लाक मिशन प्रबंधक मयंक कुमेड़ी , क्षेत्रीय समन्वयक सरिता राणा, कुलदीप नेगी सहित तमाम समूह की महिलाएं मौजूद थे ।