आपदा/दुर्घटना

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिए ₹3.51 लाख

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट किया चेक

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। दिल्ली–एनसीआर स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की लब्धप्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने आज उत्तराखंड में हाल में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में तीन लाख इक्यावन हजार रुपये का चेक भेंट किया।

सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत और महासचिव पवन कुमार मैठाणी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड निवास, चाणक्यपुरी में भेंट की और यह योगदान सौंपा। शिष्टमंडल में कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह महर और सीमा गुसांई शामिल थे।

मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल हितैषिणी सभा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी सदैव अपनी मातृभूमि के प्रति संवेदनशील रहे हैं और आपदा के समय उनके सहयोग की भावना प्रेरणादायी है।

सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने बताया कि संस्था हर आपदा के समय राज्यवासियों की सहायता के लिए आगे रही है — चाहे वह उत्तरकाशी भूकंप हो, केदारनाथ आपदा हो या हाल की धराली और थराली की प्राकृतिक त्रासदी। उन्होंने कहा कि सभा अपने सामाजिक दायित्वों का लगातार निर्वहन कर रही है।

सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया कि हाल की आपदा को देखते हुए सभा ने एक अलग आपदा राहत कोष स्थापित किया, जिसमें सदस्यों और अन्य समाजसेवियों ने ऑनलाइन माध्यम से उदारतापूर्वक योगदान दिया।

सभा के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि सभा को आयकर अधिनियम की धारा 80G के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है, जिसके तहत आपदा राहत कोष में दान देने वालों को आयकर में छूट का लाभ प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!