राजनीति

गढ़वाल सांसद तीरथ को केंद्र में फिर मोदी सरकार के लौटने की उम्मीद

गोपेश्वर, 17 अगस्त (गुसाईं) । गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा है और जनता 2024 में भी मोदी  को आशीर्वाद देगी।

श्री रावत राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के संदर्भ में जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों में पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देशभर में लोगों से जुड़ने का अवसर लेकर आया है और इसके साथ ही संवाद का नया सिलसिला शुरू हुआ है। देश इस समय प्रगति की नई पटकथा लिख रहा है। प्रदेश में भी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, होम स्टे, पर्यटन, रेलवे, सड़क निर्माण से रोजगार के निरंतर नए अवसर सृजित हो रहे हैं। युवाओं में स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को रोजगार देने का कौशल विकसित हुआ है। रिकॉर्ड समय में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम पूरा होने जा रहा है। सीमांत गांवों के विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है और पर्यटन विकास के लिए हरसंभव अवस्थपना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जितने कार्य पिछले नौ साल के दौरान हुए हैं, उतने साठ साल में भी नहीं हुए थे। युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, किसानों बुजुर्गों और बच्चों के लिए लगातार नई योजनाएं बनी हैं और लोगों को उनका लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से जनजीवन जरूर प्रभावित हुआ है, किंतु सरकार स्थिति सामान्य करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के काम को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने विपक्षी दलों के रवेये की आलोचना करते हुए कहा कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने देश की प्रगति को रोकने के प्रयास किए लेकिन तमाम शोर शराबे के बावजूद सभी जरूरी विधेयक लोक सभा और राज्य सभा से पारित हुए। विपक्ष यदि रचनात्मक भूमिका निभाता तो राष्ट्र के लिए जरूरी कुछ अन्य विधेयक भी कानून बन सकते थे किंतु विपक्ष का रवैया पूरे देश ने देखा है कि उसे देश की नहीं बल्कि येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने की पड़ी है। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद विपक्ष के मंसूबे सफल नहीं होंगे।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिलाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी, राकेश कुमार डिमरी ‘ थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी भाजपा नेता गिरीश चमोला महाबीर रावत, नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव तथा कई अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!