शरद चंद्र धूलिया की स्मृति में गढ़वाल राइफल्स सेंटर में वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होगा
लैंसडौन, 20 दिसंबर। सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत कर्मभूमि फाउंडेशन ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। फाउंडेशन ने ‘कर्मभूमि साप्ताहिक’ के पूर्व संपादक स्वर्गीय शरद चंद्र धूलिया की स्मृति में शरद चंद्र धूलिया मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर, लैंसडौन को भेंट की।
कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया है कि गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के सहयोग से इस ट्रॉफी के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को प्रोत्साहन मिल सके।
फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय शरद चंद्र धूलिया के दामाद कर्नल विकास डिमरी एवं श्रीमती डिमरी ने यह ट्रॉफी गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी (वीएसएम) को विधिवत रूप से सौंपी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध फुटबॉल प्रेमी एवं लैंसडौन ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नैथानी तथा नगर के प्रख्यात नागरिक श्री कुलदीप खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे खेल और सामाजिक स्मृति को जोड़ने वाला एक सराहनीय प्रयास बताया।
कर्मभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड की स्थापना वर्ष 2023 में एक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में की गई थी, जो राज्य में सामाजिक कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
