अन्य

गरिमा मेहरा दसौनी ने किया यूवीबी उड़ान फेस्ट–7 का उद्घाटन, महिला उद्यमिता को बताया बदलाव की ताकत

देहरादून, 20 दिसंबर। उत्तराखंड कांग्रेस की महिला नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने शुक्रवार को देहरादून के लीची बाग में आयोजित उत्तराखंड वर्चुअल बाजार (यूवीबी) के उड़ान फेस्ट – अध्याय 7 का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन से जुड़ी टीम, महिला उद्यमियों, कारीगरों, कलाकारों और स्टार्टअप से जुड़ी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यूवीबी उड़ान फेस्ट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की सबसे मजबूत शक्ति बन चुका है। जब कोई महिला आत्मनिर्भर होती है, तो उसका प्रभाव केवल उसके जीवन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरा परिवार, समाज और राज्य मजबूत होता है।

गरिमा ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं सदियों से आत्मनिर्भर रही हैं। खेतों में श्रम हो, परिवार की जिम्मेदारी निभाना हो या पहाड़ की कठिन परिस्थितियों में जीवन को आगे बढ़ाने का संघर्ष—उत्तराखंड की महिलाएं हर मोर्चे पर डटकर खड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि आज वही महिलाएं अपने हुनर के दम पर कारीगर से उद्यमी और संघर्ष से सफलता की ओर अग्रसर हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि यूवीबी उड़ान फेस्ट केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि पहचान और आत्मविश्वास का मंच है। यह उन महिलाओं के सपनों को पंख देता है, जिन्होंने अपने हुनर को घर की चारदीवारी के भीतर संजोकर रखा और अब उसे बाजार से जोड़ने का अवसर प्राप्त कर रही हैं। फेस्ट में हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पाद, फैशन, कला, संस्कृति और स्टार्टअप से जुड़े महिला नेतृत्व वाले ब्रांड्स की भागीदारी रही।

इस अवसर पर गरिमा मेहरा दसौनी ने महिला उद्यमियों के स्टॉल पर जाकर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने यूवीबी की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि संगठन ने महिला सशक्तिकरण को शब्दों से आगे बढ़ाकर ज़मीनी स्तर पर उतारने का कार्य किया है।

अंत में उन्होंने आमजन से स्थानीय उत्पाद अपनाने, महिला उद्यमियों को समर्थन देने और इस दो दिवसीय महोत्सव में सहभागिता की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!