देहरादून से गरूड़ जा रही क्रेटा कार गौचर के निकट खाई में गिरी, 3 घायल
–गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
देहरादून से गरूड़ जा रही क्रेटा कार के गौचर कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल पेट्रोल पंप के समीप गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंडितवाड़ी देहरादून के विनोद पुत्र आंनद सिंह, विकासनगर देहरादून के अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह,व प्रेमनगर देहरादून के अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह कार संख्या यू के 07 एफ ई 1777 क्रेटा कार से कुमाऊं के गरूड़ जा रहे थे। रविवार दोपहर उनकी कार गौचर कर्णप्रयाग के बीच पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से वे घायल हो गए।
सूचना पाते ही गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र बर्तवाल मय फोर्स व एस डी आर एफ के मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
