खेल/मनोरंजन

कालिंका क्रिकेट की चैंपियन ट्रॉफी पर हुआ गौचर बंसपुर् का कब्ज़ा

गौचर, 27 जनवरी (गुसाईं) । जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गौचर बसंपुर की टीम ने जीतकर 1 लाख 25 हजार की नगद राशि व ट्राफी पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की।

गौचर के एतिहासिक मैदान में पिछले एक माह से अधिक समय से खेले जा रहे प्रदेशस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को फाइनल मुकाबला गौचर बसंपुर व नाथ इलेवन श्रीनगर के मध्य खेला गया। टास जीतकर बसंतपुर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में श्रीनगर की टीम को 135 रनों की चुनौती दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाथ श्रीनगर की टीम 18 वें ओवर में मात्र 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

इस तरह से बसंपुर की टीम ने 13 रनों से विजय हासिल की। इस अवसर पर क्रिकेट कमेटी द्वारा विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार की नगद राशि के साथ ही शानदार ट्राफी भेंट की। इसी प्रकार उप विजेता टीम को 75 हजार की नगद धनराशि के साथ ही शानदार ट्राफी दी गई। बसंपुर के विश्वास को मैन आफ द मैच दिया गया। राजदीप को वेस्ट फिल्डर,नीरज को वेस्ट विकेट कीपर,सैयद को वेस्ट गेंदबाज, प्रतीक को वेस्ट बल्लेबाज का खिताब दिया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ ही मैच में प्रतिभाग करने वाली टीमों को धन्यवाद देते हुए कहा कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट ने गौचर क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाई है। आने वाले समय में स्टेडियम बनने के बाद मैच और भी बेहतरीन ढंग से आयोजित हो पाएंगे। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अनिल नेगी ने सभी खिलाड़ियों के साथ ही कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा उनके अथक प्रयासों से ही मैच का सफल संचालन हो पाया है।

इस अवसर पर 66 आर सी सी के कमान अधिकारी मनोज कुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, सरोजनी भंडारी,युद्धबीर खत्री, दिनेश बिष्ट, नवीन टाकुली, भगवती खंडूड़ी, शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी,दुवा के प्रधान महाबीर रावत, नितेश चौधरी, पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजकुमार ,आशीष नेगी, मुकेश नेगी, विपुल रावत,दीपक बिष्ट, महादेव बहुगुणा,हरीश नयाल,सूरज धरियाल, ईश्वर नेगी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!