क्षेत्रीय समाचार

गौचर की समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

गौचर, 6 अगस्त (गुसाईं ) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।

ज्ञापन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, महामंत्री मनोज नेगी, महाबीर नेगी, संदीप नेगी,लक्ष्मण पटवाल, सुनील शाह, अर्जुन नेगी,ताजबर कनवासी,अजय किशोर भंडारी, विभांशु बर्तवाल, रोशन बिष्ट आदि लोगों ने कहा कि लंबे समय से गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की जाती रही है।लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

ज्ञापन में कहा गया कि हवाई पट्टी की चारदीवारी बन जाने से लोगों को अपने घरों तक जाने का घोर संकट पैदा हो गया है। पालिका क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व गंदे पानी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंदरों, सुअरों के आतंक से क्षेत्र की जनता पहली परेशान थी। अब बाघों ने भी आवादी क्षेत्र में दस्तक देना शुरू कर दिया है।इससे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। क्षेत्र के इंटर कालेजों में जहां अध्यापिकाओं व अध्यापकों का संकट बना हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार आज तक पालीटेक्निक में नए ट्रेड नहीं खोले जा सके हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि गौचर क्षेत्र के काश्तकारों की अधिकांश जमीन हवाई पट्टी व रेललाइन के लिए अधिग्रहण किए जाने से अधिकांश कास्तकार भूमिहीन हो गए हैं या उनके पास गुजारे लायक जमीन नहीं बची हुई है ऐसे कास्तकारों को गरीबी रेखा में शामिल किया जाना चाहिए। क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा। सिंचाई नहरें ध्वस्त हो चुकी है। गौचर मैदान में आजतक स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है। एन एच डी सी एल द्वारा आजतक मुख्य बाजार में नालियों का निर्माण नहीं किया जा सका है जो आधी अधूरी नाली बनाई गई है वह लोगों को परेशानी का सबब बनी हुई है। हवाई पट्टी के पानी से आबादी को खतरा बना हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!