ऐतिहासिक गौचर मेला आयोजन समिति की बैठक 25 को
गौचर, 24 सितम्बर (गुसाईं) । जिला चमोली के गौचर के विशाल मैदान में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राजकीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की प्रथम बैठक अब 25 सितंबर को आहूत की गई है।
14 नवंबर से आयोजित होने वाले गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के आयोजन को लेकर तीन बैठकें आयोजित की जाती हैं। प्रथम बैठक गौचर, द्वितीय बैठक कर्णप्रयाग तथा अंतिम बैठक गोपेश्वर में आयोजित की जाती हैं।
इस बार गौचर में होने वाली प्रथम बैठक 23 सितंबर को आहूत की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। अब मेलाधिकारी उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गौचर मेले की प्रथम बैठक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में 25 सितंबर को राजकीय इंटर कालेज गौचर के सभागार में साढ़े दस बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में मेला आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
