गौचर पुलिस ने बिछड़े हुए बालक को उसके परिजनों के किया सुपुर्द
गौचर, 9 अक्टूबर (गुसाईं) । गौचर पुलिस की टीम ने अपनी सायंकालीन गश्त के दौरान परिवार से बिछुड़े एक सात वर्षीय बालक को परिजनों को सौंपकर सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शांय कालीन गस्त के दौरान एक सात वर्षीय बालक डाट पुल आईटीबीपी के नजदीक अकेले संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था और रो रहा था। गश्त में नियुक्त पुलिसकर्मी, कांस्टेबल कमलेश सजवाण और हेड कांस्टेबल हरेंद्र नेगी ने जब बालक को देखा, तो उन्होंने उसकी सहायता करने का निर्णय लिया। उनसे घर का पता पूछने पर बालक स्पष्ट रूप से अपना नाम व घर का पता नहीं बता पा रहा था। बालक के बारे में स्थानीय लोगों से अधिक जानकारी जुटाने पर उसके घर व परिजनों के बारे में पता चलने पर उनसे संपर्क किया गया।
काफी प्रयास के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि बालक 7 वर्ष का है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह गाड़ियों को देखकर उनके पीछे दौड़ रहा था। पुलिस ने बालक की मां को चौकी बुलाया और सुरक्षित रूप से उसे उसके परिवार को सौंप दिया। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों और बालक के परिवार ने पुलिस की सराहना की और उनकी तत्परता के लिए धन्यवाद किया।
गौचर पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल बालक को उसके परिवार से मिलवाया, बल्कि समाज में सुरक्षा और सामुदायिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।