व्यायाम शिक्षक के पुत्र को अमेरिका में भौतिक विज्ञान में पीएचडी का मिला अवसर
गौचर, 26 अगस्त (गुसाईं) । पालिका क्षेत्र गौचर के वार्डन 6 के निवासी वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी के पुत्र नितिन नेगी को अमेरिका में उच्च शिक्षा पीएचडी भौतिक विज्ञान में प्रवेश मिलने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्त की है।
नितिन नेगी मूल निवासी विकास खण्ड पोखरी के करछूना गांव के हैं । वर्तमान में कई वर्षों से गौचर के वार्ड नं 6 में निवासरत हैं। नितिन ने कक्षा 6 से इंटर तक की पढ़ाई राजकीय इण्टर कालेज गौचर से की। तत्पश्चात देहरादून के एस जी आर आर से बी एस सी और दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की। नितिन ने सात समन्दर पार अमेरिका में उच्च शिक्षा पीएचडी मे प्रवेश हासिल कर क्षेत्र के साथ ही अपने देश का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी पर पहाड़ वासियों को भी गर्व है। उनके पिताजी राजेन्द्र सिंह नेगी जो वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज गौचर में कार्यरत हैं। स्वयं भी शिक्षा और अनुशासन के प्रतीक रहे हैं। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक एसएस नेगी,नगरपालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, गौ सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी,जन कल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, जयकृत बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,सुबेदार कुशाल सिंह नेगी आदि ने उनकी कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया है।
