क्षेत्रीय समाचार

रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन सरकार को पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराएगा

गौचर, 21 मई (गुसाईं)। सोमवार को यहां आयोजित रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

बीरपाल नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय समय पर पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं की समस्याओं से केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा।

बैठक में सुबेदार मेजर सुरेन्द्र मल, मातवर सिंह कनवास,कोषाध्यक्ष शिशपाल सिंह सगोई,कुशाल सिंह,रणबीर सिंह,कैप्टन प्रेमपाल सिंह,हर्ष पति बहुगुणा,सुबेदार रमेश सिंह,कैप्टन कमलानंद मैठाणी,कैप्टन नरेंद्र सिंह राणा, बादर सिंह ,तेजबीर सिंह, हवलदार जीतपाल सिंह,राजेन्द्र सिंह कंडारी,कैप्टन रमेश चौधरी, सुबेदार भागवत भंडारी,नायक कल्याण सिंह,सुबेदार देवेन्द्र सिंह पंवार,नायक बीर सिंह, सुबेदार नरेंद्र सिंह खाती,सुबेदार ओमप्रकाश मिश्रा, सुबेदार दिलवर सिंह, कैप्टन राजेन्द्र सिंह राणा, नायब सूबेदार महेंद्र सिंह कंडारी, हवलदार रघुबीर सिंह चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!