गौचर पुलिस ने पकड़ी 10 पेटी अंग्रेजी शराब, चुनावमें होना था उपभोग
गौचर, 3 जनवरी (गुसाईं) ।अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा 10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की मय वाहन के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेशानुसार आगामी नगर निकाय चुनाव के मध्य नजर जनपद को नशा मुक्त अभियान के तहत गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को देर शाम चैकिंग के दौरान पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पालिका क्षेत्र के घली बैंड निवासी राजपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह को गौचर मेला गेट से मय वाहन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चैकिंग अभियान में हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, संतोष सिंह,एच जी आशीष राणा के अलावा चालक राकेश नेगी आदि भी शामिल थे ।
