ब्लॉग

Gemini या ChatGPT कौन बेहतर?

-Milind Khandekar

ChatGPT को आकर 30 नवंबर को तीन साल हो गए. यह पहला Generative AI App था. इसके बाद से AI का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ा है. तीन साल पूरे होने पर ChatGPT बनाने वाली कंपनी Open AI ने जश्न मनाने के बजाय अपने लिए ख़तरे की घंटी बजाईं हैं. Open AI के संस्थापक सैम अल्टमैन ने कोड रेड जारी किया है. अपने स्टाफ़ कहा कि सारे नए काम बंद कर ChatGPT पर ध्यान दें क्योंकि Google Gemini और Claude जैसे एप अब उसे टक्कर दे रहे हैं. आज हिसाब किताब करेंगे कि ChatGPT और Google Gemini में बेहतर कौन है?

कौन सा AI मॉडल बेहतर है? इसके लिए एक परीक्षा होती है. इसका नाम है Humanities Last Exam. हर बड़े विषय के एक्सपर्ट इसका पेपर बनाते हैं. ढाई से तीन हज़ार सवाल होते है. इस परीक्षा में Gemini का स्कोर 37% रहा है जबकि ChatGPT का 31%  यानी Gemini आगे निकल गया है.

पर परीक्षा से आपको क्या मतलब है? आपको तो रोज़ाना के कामों में इसे इस्तेमाल करना है. अगर एक लाइन में कहा जाए तो Gemini साइंस का अच्छा स्टूडेंट है जबकि ChatGPT लिबरल आर्ट्स का. Gemini आँकड़ों से खेल सकता है जबकि ChatGPT शब्दों से. इसका मतलब यह नहीं है कि ChatGPT गणित में कमजोर है या Gemini भाषा में .

जो तीन काम आपके लिए ChatGPT अच्छा कर सकते हैं वो है लिखना, ई मेल , लेख . दूसरा काम है समझाना, किसी अच्छे टीचर की तरह यह मुश्किल विषय आसान भाषा में समझा सकता है. तीसरा काम है सलाहकार का , जैसे करियर को लेकर CV बनाने या इंटरव्यू की तैयारी को लेकर यह आपकी मदद कर सकता है.

अब बात करते हैं Gemini के तीन काम के बारे में . यह आपको फ़ाइनेंस, बिज़नेस और इन्वेस्टमेंट जैसे विषयों में फ़ैसले में मदद कर सकता है. Google का रियल टाइम डेटा इसे बेहतर बनाता है. दूसरा काम है रिपोर्ट पढ़ने का. यह Multi Model है यानी अलग-अलग इनपुट जैसे फ़ोटो , वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट को एक साथ समझने की क्षमता रखता है. सारी बातें लिखकर बताना ज़रूरी नहीं है. तीसरा काम जो बेहतर कर सकते है वो है ट्रैवल एजेंट का. आपके Gmail, कैलंडर का उसे पता है. Google Flights से उसके पास रियल टाइम डेटा है जो आपको बुकिंग में मदद करेगा. सिर्फ पेमेंट आपको करना है.

फ़ैसला आपका है कि किसे चुनना है? दोनों की खूबियाँ आपको बता दीं. मेरी सलाह है कि यूज़ करना शुरू कीजिए, यह ध्यान रखना होगा कि AI गलती कर सकता है, उसे सब पता नहीं है. परीक्षा में उसका स्कोर पासिंग परसेंट पर ही है फ़िलहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!