गमेलीगाड़ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण, सड़क खोलने के निर्देश

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 28 सितम्बर । जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल ने रविवार को विकासखंड देवाल के अंतर्गत आपदा प्रभावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा राजमार्ग (थराली–देवाल–वांण) के गमेलीगाड़ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। लंबे समय से बंद इस मार्ग को खोलने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यमंत्री घुनियाल लोनिवि थराली के कनिष्ठ अभियंता आशीष डोभाल के साथ निरीक्षण पर पहुंचे। अभियंताओं ने उन्हें बताया कि सड़क खोलने के लिए विभाग की मशीनें लगातार कार्यरत हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण यातायात बहाल नहीं हो पा रहा है। इस पर मंत्री ने शीघ्र ही सड़क खोलने के सभी प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न कर रहे पेड़ों के निस्तारण को लेकर घुनियाल ने बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अधीन पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने वन निगम अधिकारियों को स्लाइड जोन में प्रभावित पेड़ों का पातन कर मार्ग अवरोध हटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी भानु कुनियाल, भाजपा युवा मोर्चा देवाल के महामंत्री सुभाष कुनियाल, एडवोकेट रमेश चंद्र, किशोर घुनियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
