नवरात्र के अवसर पर सिद्धपीठ देवराड़ा में हुआ कन्याओं का पूजन
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 11 अक्टूबर। शरादीय नवरात्र के नवमी के पर्व पर राजराजेश्वरी नंदादेवी के सिद्धपीठ देवराड़ा-थराली में कन्याओं की पूजा अर्चना की गई।
नवरात्र के तहत सिद्धपीठ देवराड़ा में आयोजित विशेष अनुष्ठान के तहत नवमी के पर्व पर मंदिर में पहले नंदा भगवती की पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाया गया, उसके बाद मंदिर परिसर में ही नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें प्रसादी वितरित की इस मौके पर बधाण की नंदादेवी कुरूड़ नंदानगर मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने बताया कि शनिवार को देवराड़ा मंदिर में दशमी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर नंदादेवी के पुजारी एवं पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़,दयाराम गौड़, लक्ष्मी प्रसाद गौड़, भगवती प्रसाद गौड़, शंभू प्रसाद गौड़ आदि ने अनुष्ठान सम्पन्न करवाया, जबकि देवराड़ी की महिला मंगल दल की गौरा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप जोशी, रणजीत सिंह आदि ने इस दौरान व्यवस्था बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।