Front Pageसुरक्षा जीओसी-इन-सी, सेन्ट्रल कमाण्ड ले जनरल अनिंदया सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री धामी से भेंट की August 6, 2024 Uttarakhand Himalaya Bureau मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ले जनरल अनिंदया सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी, सेन्ट्रल कमाण्ड ने भेंट की। उन्होने राज्य से सम्बधित सेना से जुडे विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।