राजनीति

पोलिंग के बाद मतदाताओं का आभार प्रकट करने पिंडर घाटी पहुंचे गोदियाल, 11 दिन बाद मतदान के आंकड़े आने पर आशंकित भी नजर आये

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल, 3 मई।  राज्य में लोकसभा चुनावों के तहत मतदाता सम्पन्न होने के दो सप्ताह बाद ही कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पिंडर के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीत को पक्की बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


मतदान सम्पन्न होने के बाद पौड़ी गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल लगातार अपनी लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर जुटे हुए हैं।इसी के तहत वें कांग्रेसी नेताओं के साथ शुक्रवार को थराली विधानसभा क्षेत्र के देवाल ,थराली और नारायणबगड़ पहुंचे जहां पर उन्होंने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनावों के दौरान उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस तरह से पूरी निष्ठा एवं अपसी एकता के साथ उन लोगों ने पार्टी के लिए कार्य किया है उसका सुखद परिणाम आगामी 4 जून को उनके सम्मुख आएगा।

गोदियाल ने कहा कि जिस पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी सबसे अधिक मजबूत मान कर चल रही थी उसी सीट पर अब खुद भाजपाई कांटे की टक्कर बता रहे हैं। कहा कि कम मतदान प्रतिशत बता रहा है, कि मतदाता सरकार से नाराज है ऐसे में कम मतदान प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में जायेगा ।गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेता अब विकास की बात और भाजपा की उपलब्धियों पर बात करने की बजाय हिन्दू मुसलमान की तुच्छ राजनीति पर उतर आए हैं।

गोदियाल ने मतदान की शाम के मत प्रतिशत और 11 दिन बाद जारी मत प्रतिशत पर सवाल दागते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, मतदान की शाम को जब ईवीएम को सील किया जाता है तो मत प्रतिशत कुछ और जारी किया जाता है। और 11 दिन बाद चुनाव आयोग कुछ अलग ही आंकड़े दिखाता है।

इस पर उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर इन 11 दिनों में मत प्रतिशत में कैसे बढ़ोतरी हो गयी जबकि मतदाताओं के मतदान के बाद उसी शाम को ईवीएम सील कर दी जाती है और चुनाव आयोग मत प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी करती है लेकिन 11 दिन बाद जारी आंकड़ो में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो जाती है उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन कांग्रेसी अंतिम समय तक मतगणना केन्द्रों पर बने रहेंगे।

इस अवसर पर थराली में कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, थराली ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत,गोदांबरी रावत, बिजेंद्र रावत, संदीप पटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत,अब्बल गुसाईं, जितेंद्र रावत, गिरीश कंडवाल, देवराज रावत, गजेन्द्र रावत आदि ने स्वागत किया। जबकि देवाल में पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह पांगती, इन्द्र सिंह राणा, महावीर बिष्ट,उर्वी दत्त जोशी,हेमू मिश्रा आदि ने गोदियाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!