सरकारी कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप जलायीं यूनिफाइड पेशन योजना की प्रतियां
पोखरी, 28 जनवरी। मंगलवार को इस विकास खण्ड के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की यूनिफाइड पेशन स्कीम के यू पी एस ड्राफ्ट का बिरोध करते हुए ड्राफ्ट की प्रतियां जलायी तथा पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस की मांग की ।

यू पी एस ड्राफ्ट का बिरोध करते हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें केन्द्र सरकार की यू पी एस का ड्राफ्ट बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। जब तक उनकी पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस की माग पूरी नही होती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
इस अवसर पर लखपत नेगी, महिपाल चौहान, राजकिशोर बासकन्डी, राजकुमार, मोहन लाल नाथ, देवेन्द्र सिंह, अमित कुमार, सुबोध सिंह, अनूप सिंह, अवनीश, देवेन्द्र नेगी, सौरभ जग्गी, शुभम मलेठा , कुमारी रिकी, यशपाल सिंह, पदमेन्द्र सिंह, ललित सिंह सहित तमाम विभागीय कर्मचारी मौजूद थे ।
