सरकारी कार्यालयों में शहीद स्वाधीनता सैनानियों के सम्मान में रखा गया दो मिनट का मौन

गौचर, 30 जनवरी ( गुसाईं, )। देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कार्यालय, विकास भवन सहित जनपद के सभी तहसील एवं ब्लाक कार्यालयों में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा आजादी को सहेज कर रखने में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को नमन भी किया।
आजादी के आंदोलन में उन असंख्य वीर-वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की बाजी लगाई उन सभी जाने अनजाने शहीदों को भी मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों द्वारा स्थापित आदर्शो एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने तथा राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर एक समृद्ध राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया गया।
जिले में मौन धारण की सूचना के लिए सुबह 10ः59 बजे सायरन बजाया गया और सभी गतिविधियां व काम रोककर शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट परिसर के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
