Front Page

भालू व गुलदार के बढ़ते हमलों पर सरकार सख्त वनमंत्री सुबोध उनियाल ने विभाग को दिए कड़े निर्देश

गजा/टिहरी, 22 नवंबर (डीपी उनियाल)।चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे मानव–वन्यजीव संघर्ष पर वनमंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय शीर्ष अधिकारियों से गंभीर चर्चा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता की जान–माल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त को और अधिक मजबूत व नियमित किया जाए। संवेदनशील और अति जोखिम वाले इलाकों में अतिरिक्त वन सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मानव पर हमला करने वाले भालू, गुलदार सहित अन्य हिंसक वन्यजीवों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार चिह्नित करते हुए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने, आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।

वन विभाग में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता के लिए CAMPA मद से 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को आवश्यक मांग प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

वन्यजीव हमलों से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए वनमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!