योगीराज हंस जी महाराज की 125वीं जयंती पर हुआ विशाल जनकल्याण समारोह

हरिद्वार, 10 नवंबर(त्यागी)। ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में रविवार को द हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में योगीराज हंस जी महाराज की 125वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हंस ज्योति-ए यूनिट ऑफ हंस कल्चरल सेंटर, दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
जनकल्याण समारोह में अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने भाग लिया। विविध भाषाओं और परंपराओं में सजे इस समारोह में सांस्कृतिक विविधता का स्वरूप देखने को मिला। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी अनुशासित भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माता मंगला जी ने कहा कि योगीराज हंस जी महाराज ने अध्यात्म और जनकल्याण के क्षेत्र में कठिन संघर्षों के बावजूद समाज में सेवा और ज्ञान के संदेश को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि आज उनके नाम से द हंस फाउंडेशन, हंस कल्चरल सेंटर और श्री हंसलोक जनकल्याण समिति जैसी संस्थाएं जनसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं।
मंगला जी ने बताया कि द हंस फाउंडेशन के अंतर्गत सतपुली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जनरल अस्पताल, बहादराबाद में हंस आई केयर सेंटर तथा दिल्ली और देहरादून में गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर समाज निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया।
समारोह में देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों से आए संतों और विद्वानों ने भी सत्संग के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों और विवेक के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान भजन गायकों ने गुरु परंपरा, गंगा और मां शक्ति से जुड़े भजनों की प्रस्तुति दी।
