Front Page

हल्द्वानी में 28 जनवरी को बुद्ध पार्क से गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर तक होगी महारैली

 

-uttarakhandhimalaya.in-

हल्द्वानी, 25 जनवरी। उत्तराखण्ड में मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की 28 जनवरी को हल्द्वानी में मूल निवास स्वाभिमान महारैली होनी है। जिसकी तैयारियों और रूपरेखा को लेकर संघर्ष समिति ने पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

नगर के संकल्प बैंक्वेट हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि देहरादून के बाद हल्द्वानी में 28 जनवरी को मूल निवास स्वाभिमान महारैली होगी। महारैली ऐतिहासिक रहेगी। समिति को दो सौ से अधिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ। महारैली की तैयारी पूरी हो गई है। 28 जनवरी को हल्द्वानी कब बुद्ध पार्क में लोग जुटेंगे और यहां से पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर तक रैली निकलेगी। महारैली में दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, यूपी, राजस्थान, सहित उत्तराखंड के कोने-कोने से लोग आयेंगे। लोग अपने अस्तित्व, अस्मिता, संसाधन, रोजगार, जमीन और भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस आन्दोलन में जुट रहे हैं।

जिस तरह से उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के संसाधनों पर बाहरी लोग कब्जा कर करे हैं, उसके खिलाफ अब राज्य की जनता एकजुट हो रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहे प्रदर्शन इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि अब यह आंदोलन जनता का आंदोलन बन चुका है।

समन्वय सँघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा है कि इस राज्य में वर्तमान में ई रिक्शा घोटाला, मूल निवासियों पर हो रहे अत्याचार का सबसे बड़ा उदाहरण है जहां सहकारी बैंक बिना स्थायी निवास प्रमाण पत्र देखे बिना ही आधार कार्ड पर ही बाहरी राज्यो के लोगों को लोन बांट दिए। अगर जनता अभी भी एकजुट नही हुई तो आंदोलन से बने इस राज्य में मूल निवासियों का अस्तित्व पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

वंदे मातरम के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू और पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत और उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि 28 जनवरी को महारैली का आयोजन बुद्ध पार्क से शुरू होगा, जहाँ जनता एकत्रित होगी, फिर उसके पश्चात रैली पार्क से निकल कर गोल्ज्यू मंदिर, पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर तक प्रस्थान करेगी। जहां पर जनसभा के पश्चात जनता गोल्ज्यू देवता से अपने अधिकारों के लिए न्याय की गुहार लगाएगी।

संघर्ष समिति के कोर मेंबर प्रांजल नौडियाल, उत्तराखण्ड क्रांति दल के महामंत्री सुशील उनियाल, स्वराज हिन्द फौज के अध्यक्ष सुशील भट्ट, व्यापार मंडल के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा है कि यह आंदोलन अब राज्य आंदोलन की तरह आगे बढ़ रहा है। भर्तियों से लेकर जमीनों में जो बाहरी लोगों का कब्ज़ा हो रहा है, उसके खिलाफ अब इस राज्य में आंदोलन से ही बदलाव होगा। इन 23 वर्षों में राज्य के मूल निवासियों के साथ जो अन्याय हुआ है, अब उस अन्याय के खिलाफ जनता बिगुल बजा चुकी है। यह एक शुरुआत भर है और जब तक राज्य के मूल निवासियों के अपने अधिकार नही मिल जाते, तब तक यह आंदोलन निरन्तर चलता रहेगा।

प्रेस वार्ता में समाजिक कार्यकर्ता चारु तिवारी, यूकेडी जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, राज्य आंदोलनकारी विजया ध्यानी, देवी शर्मा, आंदोलनकारी काजल खत्री, भावना मेहरा, स्वराज हिन्द फौज के सुरेश कपिल, आरएलडी के जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विशाल भोजक, आरम्भ संगठन के अध्यक्ष राहुल पंत, कौशल पाठक, अक्षत पाठक, उत्तराखण्ड एकता मंच के पीयूष जोशी, युवा एकता मंच से तेजेश्वर घुगुतियाल आदि मौजद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!