सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर अभिभावक गोष्ठी आयोजित

ज्योतिर्मठ, 14 सितंबर (कपरूवाण)। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं की अभिभावक गोष्ठी विद्यालय सभागार में आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पीजी कॉलेज ज्योतिर्मठ के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राणा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की।
इस अवसर पर कक्षा दसवीं के आचार्य भारत सिंह भंडारी एवं कक्षा बारहवीं के आचार्य हरेंद्र सिंह नेगी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर अभिभावकों से अपने बच्चों की नियमित गृहकार्य जाँचने और घर पर तीन-तीन घंटे अभ्यास व स्वाध्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने अभिभावकों से अनुशासन, नियमित उपस्थिति और संस्कारक्षम वातावरण बनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु विद्यालय ने पूरे वर्ष विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि आज के समय में छात्रों का ध्यान भटकाने के अनेक साधन हैं, ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देना होगा और सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता पूर्वक कराना होगा। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय से सतत संपर्क में रहने का आह्वान किया।
गोष्ठी में कक्षा दसवीं व बारहवीं के 85 अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य भारत सिंह भंडारी, हरेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश पवार, कैलाश भट्ट, नितिन भट्ट, मनोज बुटोला, रविंद्र कुमार, आशुतोष, चंद्रकला, आरती, संगीता, करिश्मा व सलोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—
👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस समाचार को और संक्षिप्त कर दूँ ताकि यह अख़बार के स्थानीय पेज पर छोटे कॉलम की तरह फिट हो सके?
