Front Pageधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने हेमकुण्ड साहिब पहुंच कर गुरूद्वारे मे मत्था टेका

By- Prakash Kapruwan –

ज्योतिर्मठ, 09अक्टूबर। उत्तराखंड के श्री राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने बुधबार को हेमकुण्ड साहिब पहुंचकर पवित्र सरोवर मे पंच स्नान कर गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मे मत्था टेका, मुखवाक सुनने के बाद उन्होंने बड़ी संख्या मे वहाँ पहुंची संगत को सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान से उन्होंने पूरी मानवता, देशवासियों एवं हर उत्तराखंड वासी की खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा है। उन्होंने कहा कि वे 1996 से गुरु के इस पवित्र स्थान पर पहुँचने का प्रयास करता रहा लेकिन इस बार यहां आने का सौभाग्य मिल सका।

जनरल गुरूमीत सिंह ने कहा कि श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए अनेक विकास कार्य हुए हैं, पैदल मार्ग को बेहतरीन बनाने के साथ हेमकुण्ड साहिब मे सुन्दर हेलीपेड का निर्माण भी हो गया है। और प्रधानमंत्री जी द्वारा रोप वे का शिलान्यास भी कर दिया गया है, जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि एक माह पूर्व वे प्रधानमंत्री जी से मिले थे और मुलाक़ात के दौरान भी उन्होंने श्री हेमकुण्ड साहिब एवं श्री केदारनाथ रोप वे का निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया था।
राज्यपाल जनरल गुरूमीत सिंह ने श्री हेमकुण्ड साहिब मैंनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा की जा रही बेहतर यात्रा व्यवस्था के लिए पूरे देशवासियों की ओर से ट्रस्ट का आभार ब्यक्त किया।

श्री हेमकुण्ड साहिब पहुँचने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्दरजीत सिंह बिंद्रा, मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह व बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिंद्रा ने देश के प्रथम गाँव माणा मे तैयार की गई शॉल एवं श्री हेमकुण्ड साहिब का प्रसाद भेंट किया।
इससे पूर्व घांगरिया हेलीपेड पर पहुँचने पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार,एसडीएम सी एस बशिष्ठ व अन्य अधिकारीयों ने श्री राज्यपाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!