क्षेत्रीय समाचार

ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग बदहाल : सड़क की 14 में स्थिति बेहद खराब

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 19 सितम्बर। लगातार ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग की बदहाली की शिकायतें मिलन पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को इस सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मार्ग पर पड़े बड़े-बड़े गढ्ढों को देख कर माना की वाहन चालकों, स्वामियों की शिकायतें जायज है। विधायक ने लोनिवि थराली को तत्काल मार्ग को यातायात के लिए दुरस्थ किए जाने के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

पिछले लंबे समय से ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर बड़ी मात्रा में गड्ढे पड़ें होने व मलुवे के कारण वाहनों के जहां,तहां फंस जाने आदि की शिकायतों पर विधायक ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया ।इस दौरान मौके पर मौजूद अवर अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि किमी 6,8,11,12,13 एवं 14 में सड़क की स्थिति काफी खराब इन किलो मीटरों में धूम कम आने, बारिश आने एवं लोडेड वाहनों के चलने के कारण गढ्ढे पड़ते आ रहें हैं।

बताया कि लगातार विभाग के इन स्थानों पर पिचिंग, मार्ग पर फैले मलुवे को हटाने का कार्य कर दिया है। किंतु बारिश होते ही मार्ग की स्थिति जस-की-तस बन जाती हैं। इस पर विधायक ने सड़क के दिक्कत वाले स्थानों के स्थाई टीटमैंट का एक,दो दिनों के अंदर आगणन गठित करने व उसे अधीक्षण अभियंता को भेजने के निर्देश दिए । विधायक ने कहा कि वें गठित स्टीमेट पर धनराशि जारी करने का प्रयास करेंगे। विधायक ने भी माना की थराली -देवाल राजमार्ग के थराली में पुल क्षतिग्रस्त होने,इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से ग्वालदम -नंदकेशरी मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही का भार पिछले वर्षों की तुलना में इस साल बड़ा हैं। इसके साथ ही मार्ग का अधिकांश भाग शीतल क्षेत्र से गुजरने के कारण मार्ग की स्थिति बिगड़ी है। इसे सुधारें जाने के तत्काल प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!