क्षेत्रीय समाचार

हापला–गुणम–नैल मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य तेज़ी से जारी

पोखरी, 4 जनवरी ( राणा)। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत हापला–गुणम–नैल मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस कार्य का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार एवं सहायक अभियंता मोहम्मद आसिफ उद्दीन ने मौके पर पहुँचकर किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार देवेंद्र प्रकाश रावत को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह मोटर मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में था। जगह–जगह पुस्ते टूटे हुए थे, सड़क पर मलबा जमा रहता था और नालियों की उचित व्यवस्था न होने से वाहन चालकों और यात्रियों को भारी जोखिम उठाकर सफर करना पड़ता था। बरसात के दौरान तो यह मार्ग कई बार पूरी तरह बाधित हो जाता था।

सड़क की खराब स्थिति के कारण मसोली, गुणम और नैल ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी लोगों को बाजार से पीठ पर लादकर लाना पड़ता था। शादी–विवाह, बीमारी और आपात स्थितियों में समस्याएँ और गंभीर हो जाती थीं।

अब लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा यह सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यातायात सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!