क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

पोखरी क्षेत्र में लोक पर्व हरेला  के अवसर पर वृक्षारोपण कर  पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया

पोखरी, 17 जुलाई (राणा)। विकास खण्ड पोखरी के अन्तर्गत उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर  अनेक प्रजातियों के फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के सौजन्य से वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों और ग्रामीणों द्बारा नागनाथ रेंज की वन भूमि तथा जिलासू में बाज ,अगा ,सुराई के पौधों का रोपण किया गया ।

वहीं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों और ग्रामीणों द्बारा विशाल वन पंचायत की भूमि में बाज,अगा, सुराई, अनार सहित तमाम फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । इससे पहले दोनों जगहों पर हरेला पर्व की अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने हरेला पर्व का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड का प्रकृति से जुड़ा यह लोक पर्व हरेला हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश देता है ।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने कहा कि धरती के तापमान में वृद्धि , वारिस की कमी तथा नाना प्रकार के त्वचा रोगो का होना असंतुलित पर्यावरण का कारण है । जिससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ,सुन्दर और वेहतर पर्यावरण दे सकें।

अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह ने कहा कि मानव और प्रकृति के बीच एक गहरा सम्बन्ध है ।आज के इस भौतिकवादी युग में उसके प्रति संवेदनशील होने की अति आवश्यकता है ।

यही नहीं आज के इस आधुनीकीकरण के माहोल में नदियों,बुग्यालों और ग्लेशियरों के सवर्धन की अति आवश्यकता है । वहीं अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में प्रभारी प्रधानाचार्य मनमोहन परमार के नेतृत्व में अध्यापकों और छात्र छात्राओं द्बारा कालेज परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा जयवीर टम्टा,वन दरोगा मदनमोहन सेमवाल,वन आरक्षी पूजा रावत,महेशी देवी,वन आरक्षी उमेद सिंह,मदन सिंह रावत,दर्वान बुटोला , वन आरक्षी संदीप कण्डारी,पूजा ,वन पंचायत सरपंच महिपाल रावत ,दर्शन राणा ,मदन सिंह सहित तमाम वन कर्मी,वन पंचायत सरपंच और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!