भूस्खलन की जद में आया थराली का हरिनगर लेटाल प्राथमिक विद्यालय, पढ़ाई ठप

–हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत हरिनगर लेटाल में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार से विद्यालय को बंद कर दिया गया, जिससे 32 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन पर भूस्खलन का खतरा मंडराने के कारण इसे बंद करना मजबूरी बन गया। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अब उनके सामने शिक्षा बाधित होने की समस्या खड़ी हो गई है।

गांव के हेमचंद्र, दीपक कुमार, धन सिंह, यशपाल आर्य, आनंद आदि ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली को भेजे एक पत्र में कहा कि न केवल विद्यालय भवन, बल्कि पंचायत घर, बारात घर और मिलन केंद्र जैसे सार्वजनिक भवन भी सुरक्षित नहीं हैं। स्कूल बंद होने से बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।
अभिभावकों ने एसडीएम से मांग की है कि स्थायी भवन स्वीकृत होने तक वैकल्पिक रूप से टेंट या अन्य सुरक्षित स्थान की व्यवस्था कर शीघ्र शैक्षणिक कार्य शुरू करवाया जाए।
