अन्य

यज्ञ-हवन और पूजा के साथ शिव मंदिर रिठाली में भंडारा सम्पन्न

*आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा शिव मंदिर रिठाली*

सम्भल, 9 अक्टूबर। वैदिक परम्परा और विधि विधान के साथ शिव मंदिर रिठाली में यज्ञ-हवन और पूजा के साथ भंडारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यज्ञाचार्य पंडित वेदप्रकाश शर्मा ने–सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया– की प्रार्थना के साथ क्षेत्र के लोगों की सुख-शांति और समृद्धि की ईश्वर से कामना की। पूर्णाहुति के बाद– धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सदभावना हो, विश्व का कल्याण हो, हर हर महादेव, सियावर रामचंद्र जी महाराज की जय, उमापति महादेव की जय, पवन सुत हनुमान जी की जय, वृंदावन बांके बिहारी लाल की जय, गंगा मैया की जय, गौ माता की जय, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगंभेदी नारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा।

रिठाली ग्राम के पूर्व पुलिस अधिकारी श्री अनिल त्यागी सुपुत्र श्री महावीर त्यागी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज त्यागी यज्ञ के मुख्य यजमान रहे जबकि पडित वेदप्रकाश शर्मा ने उनके सुपुत्र श्री अंकित त्यागी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना त्यागी से पूजा कराकर उन्हें संकल्प कराया। श्री अनिल त्यागी वर्तमान में बिजनौर‌ में रहते हैं और उनके पुत्र अंकित त्यागी वहां पर एक कोचिंग सेंटर का संचालन करते हैं।

यज्ञ-हवन‌ के बाद पंडित वेदप्रकाश शर्मा जी ने भगवान शिव, चामुंडा मैया तथा जाहरवीर बाबा के मंदिरों में भोग लगाकर भंडारे का शुभारम्भ कराया जिसमें‌ क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु-भक्तों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने‌ को धन्य किया।

शिव मंदिर रिठाली के प्रबंधक एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने बताया कि हमारे गांव के शिव मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की आस्था, प्रेम और श्रद्धा लगातार बढ़ रही है। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, नई दिल्ली के संत-महात्माओं द्वारा यहां पर हर माह जनकल्याण सत्संग समारोह का आयोजन किया जाता है तथा यहां पर कई बार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाये जा चुके हैं। श्री त्यागी ने बताया कि शिव मंदिर रिठाली अध्यात्म साधना, ज्ञान-भक्ति और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। जो भी श्रद्धालु-भक्त यहां श्रद्धा, प्रेम, समर्पण और भक्तिभाव के साथ आयेगा, भगवान शिव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।

कार्यक्रम में भागेश कुमार त्यागी, एडवोकेट प्रवीण चाहल, संजीव त्यागी, पूर्व प्रधान अजय कुमार, यशपाल त्यागी, मयंक सागर, अरुण त्यागी, लखपतसिंह, गौरव कश्यप, नरेश एवं जगदीश ठाकुर, डाक्टर सतपाल सिंह, जयदीप त्यागी, हिंदवीर सिह, सत्यवीर सिंह तथा अरविंद कुमार, विकास त्यागी, अक्स तथा वंश आदि शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!