आज 29 दिसंबर, 2025 (सोमवार) के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

 

राष्ट्रीय (देश)

  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। दृश्यता (Visibility) कम होने के कारण हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

  • स्कूल बंद: उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण ठंड को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई: आज सुप्रीम कोर्ट में दो बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है- अरावली वन क्षेत्र मामला और उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा के निलंबन की याचिका पर।

  • अमित शाह का असम दौरा: घने कोहरे के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट रद्द हो गई थी, लेकिन वे आज असम पहुंचेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय (विदेश)

  • ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात: अमेरिका के फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक हुई। जेलेंस्की ने दावा किया है कि शांति योजना पर 90% सहमति बन गई है। ट्रंप ने संकेत दिया कि युद्ध को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

  • इजरायल-अमेरिका वार्ता: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

  • पाकिस्तान का कबूलनामा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि भारतीय ड्रोन हमले (ऑपरेशन सिंदूर) में उनके एयरबेस को नुकसान पहुंचा था।

उत्तराखंड

  • मौसम का अलर्ट: राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड का ‘येलो अलर्ट’ जारी है। मौसम विभाग ने नए साल से पहले बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

  • कानून व्यवस्था: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी शिकायत एसएसपी से की गई है।

  • विनय त्यागी हत्याकांड: गैंगस्टर विनय त्यागी की हत्या की जांच अब एसआईटी (SIT) करेगी।

  • भ्रष्टाचार पर कार्रवाई: रुड़की सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

  • सड़क हादसा: नैनीताल के बजून क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं।