भारी बारिश से पिंडर घाटी का जनजीवन ठप, कई सड़कें एक सप्ताह से बंद
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 29 अगस्त। पिंडर घाटी में गुरुवार और शुक्रवार की पूरी रात हुई भारी बारिश ने क्षेत्र के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग, थराली-देवाल-वांण स्टेट हाइवे, ग्वालदम-नंदकेशरी मार्ग सहित तमाम जिला और ग्रामीण सड़कें भूस्खलन के कारण बाधित हो गईं। घाटी की 6 से अधिक सड़कें एक सप्ताह से अधिक समय से पूरी तरह बंद पड़ी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जे.के. टम्टा ने बताया कि थराली-देवाल-वांण राजमार्ग पर किमी 1, 2, 4, 5, 6, 9, 10, 16, 22, 24 और 26 पर, जबकि ग्वालदम-नंदकेशरी स्टेट हाइवे पर किमी 14 और 18 पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। इन सड़कों को मशीनों की मदद से दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए खोला गया।
उन्होंने बताया कि थराली ब्लॉक में थराली-कुराड़ मोटर मार्ग (किमी 3, 5, 7), थराली-जूनीधार (किमी 1, 2, 4), कुराड़-पार्था (किमी 1, 2), नंदकेशरी-चिड़गा मल्ला-जोला (किमी 7), चिड़गा-खंपाधार (किमी 3, 4) और देवाल ब्लॉक में कुनारबंड-घेस मार्ग (किमी 19) अब भी बंद पड़े हैं।
इसके अलावा, देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर मार्ग पर सुयालकोट के पास (किमी 16) लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मशीनों का काम करना संभव नहीं हो पा रहा है।
