बद्रीनाथ धाम ने ओढ़ी भारी बर्फ की चादर ; 14 को घोषित होनी है कपाट खुलने की तिथि , देखिए वीडियो से नज़ारा। …
-गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं-
बसंत पंचमी के अवसर पर आगामी 14 फरबरी को भगवान बद्रीनाथ के कपाट ग्रीश्म काल के लिए खुलने की तिथि घोषित होनी है। उससे पहले आज बदरी धाम ने बर्फ की भारी चादर ओढ़ ली है।
श्री बदरीनाथ धाम में आज 1फरवरी सुबह भी लगातार हो रही बर्फवारी।कल से शुरू बर्फवारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई।हनुमान चट्टी तक आयी है बर्फ। -फोटो एवं वीडियो -महिपाल गुसाईं