Front Page

हिमक्रीड़ा स्थल औली बर्फ से हुआ लबालब ; स्किइंग कोर्स भी शुरु होग

 

 

 

 

 

हिमक्रीड़ा केन्द्र औली एवं दूरस्थ गांव डुमक। फोटो- प्रकाश कपरूवाण

जोशीमठ, 04फरवरी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है, बीते रोज दुपहर बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू किया,और रात्रि से निचले इलाकों मे बारिश ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी शुरू हुई जो लगातार जारी है।

हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे सुबह चार बजे से बर्फबारी शुरू हुई और रविवार को पूरे दिन रूक रूककर हिमपात होता रहा।अब तक औली के जीएमवीएन कैम्पस मे डेढ़ फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि स्कीइंग स्लोप से दस नंबर टावर तक दो से ढाई फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है।

बर्फबारी और वीकेंड के कारण पर्यटकों का भी औली आना जारी है। जीएमवीएन स्कीइंग कोर्स की भी तैयारी मे जुटा है। मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार निगम द्वारा 7 फरवरी से स्कीइंग कोर्स शुरू किया जा रहा है।

औली के साथ ही नीती-माणा घाटियों के साथ ही डुमक, कलगोठ, सलूड़,व भ्यूंडार वैली मे भी जबर्दस्त हिमपात जारी है। बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से तीन किमी आगे से बर्फ से पटा है, बीआरओ की मशीनें मौके पर मौजूद है और बर्फबारी थमने का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!