केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सवार बाल बाल बचे
देहरादून, 17 मई । चार धाम यात्रा में हेलीकाप्टर हादसों के रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले गंगोत्री क्षेत्र में हुए हेलीकाप्टर क्रैश के बाद आज केदारनाथ में AIMS का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से कोई जान हानि नहीं हुयी।
केदारनाथ में एम्स हॉस्पिटल का हेली आज सुबह मरीज को लेने गया था। लेकिन असंतुलित होने पर पायलट को हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री है सुरक्षित हैं।हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित तीन लोग सवार थे। तीन लोगों में दो एम्स के डॉक्टर शामिल थे