गौचर के लिए शनिवार से फिर उड़ान भरेगा हैरीटेज हेलीकॉप्टर
गौचर, 5 दिसंबर (गुसाईं)। उड़ान योजना के तहत लंबे अंतराल के बाद गौचर हवाई पट्टी से देहरादून के लिए हैरीटेज कंपनी की छह-सीटर हेलीकॉप्टर सेवा इस शनिवार से पुनः शुरू होने जा रही है।
दरअसल, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से स्वीकृति लंबित रहने के कारण पिछले कई महीनों से देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए संचालित हैरीटेज कंपनी की हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद थीं। अब मंत्रालय से अनुमति मिलते ही कंपनी ने सेवा को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।
हैरीटेज हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ के अनुसार नई किराया दरें इस प्रकार हैं—
सहस्त्रधारा (देहरादून) से नई टिहरी: ₹2,000
नई टिहरी से श्रीनगर: ₹1,000
श्रीनगर से गौचर: ₹1,000
गौचर से देहरादून: ₹4,000
श्रीनगर से देहरादून: ₹3,000
कंपनी का कहना है कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह सेवा अत्यंत लाभकारी साबित होगी। हेलीकॉप्टर सेवा दिन में दो बार संचालित की जाएगी।
