हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को शीघ्र मिलेगा अपना कुलगीत
श्रीनगर (गढ़वाल), 08 नवम्बर.हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को शीघ्र मिलेगा अपना कुलगीत निर्माण प्रक्रिया अंतिम चरण में, ऑडियो रिकॉर्डिंग जल्द शुरू
कुलगीत निर्माण समिति के संयोजक एवं डीन रिक्रूटमेंट प्रो. मोहन सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलगीत के प्रारूप को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया। प्रो. पंवार ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों के सघन विचार-विमर्श के बाद कुलगीत के शब्द, भाव-धारा एवं संरचना को पूर्णतः निर्धारित कर लिया गया है।
यह कुलगीत विश्वविद्यालय की गौरवमयी परंपरा, शैक्षणिक मूल्यों तथा हिमालयी सांस्कृतिक विरासत को अभिव्यक्त करता है। गीत का साहित्यिक स्वरूप संयमित, प्रेरणादायी और विश्वविद्यालय की पहचान से पूर्णतः अनुरूप है। लेखन के सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं तथा बहुत शीघ्र इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग औपचारिक रूप से प्रारंभ की जाएगी।
समिति के संगीत विशेषज्ञ एवं लोक कला संस्कृति निष्पादन केंद्र के उपनिदेशक डॉ. संजय पांडे ने कुलगीत को भावानुरूप धुन प्रदान कर दी है।
बैठक में समिति सदस्य प्रो. गुड्डी बिष्ट, प्रो. मृदुला जुगरान, कवि नीरज नैथानी एवं इंजीनियर महेश डोभाल ने अंतिम प्रारूप पर अपने अमूल्य सुझाव दिए तथा सामूहिक प्रयास से इसे और अधिक उत्कृष्ट बनाया।
कुलगीत के शीघ्र लोकार्पण की प्रतीक्षा अब पूरी होने वाली है। यह गीत गढ़वाल विवि के प्रत्येक छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं कर्मचारी के हृदय में गर्व और प्रेरणा का संचार करेगा।
