नागनाथ पोखरी पीजी कॉलेज में मनाया गया हिमालय दिवस
पोखरी, 9 सितम्बर ( राणा) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में भूगोल विभाग द्बारा विभागाध्यक्ष डॉक्टर अंजलि रावत की अध्यक्षता में हिमालय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार जुयाल ने कहा कि हमें “विनाश रहित विकास की अवधारणा पर कार्य करना होगा जिसके लिए सर्वप्रयम आज की युवा पीढ़ी को अपनी मूल संस्कृति से जोड़ना होगा जिसमें प्राचीन समय से प्रकृति को पूजा जाता रहा है”। इस अवसर पर डॉक्टर अंजलि रावत ने कहा कि हिमालय में खनिजों तथा संपदाओं के अत्यधिक दोहन से हिमालय को खतरा पैदा हो गया है।
डा0 रेनू सनवाल ने कहा कि प्रकृति के अत्यधिक दोहन से पूरे हिमालय को खतरा पैदा हो गया है ।हमें इससे बचने के लिए हमें सर्वप्रथम अपनी प्राचीन मूल संस्कृति की ओर लौटना होगा जिसमे किसी भी धार्मिक आयोजन या शुभ कार्य से पहले प्रकृति की पूजा की जाती है ।
इस अवसर पर भाषण, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण मे कुमारी आंचल ने प्रथम, कुमारी काजल ने द्वितीय एवं कुमारी कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में कुमारी प्रिया ने प्रथम, कुमारी निकिता ने द्बितीय तथा कुमारी रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉक्टर अंशु सिंह व डॉक्टर आरती रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई । । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेनू सनवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल) द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा हिमालय के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली गई।