राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में मनाया गया हिंदी दिवस
पोखरी, 14 सितम्बर (राणा) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे हिन्दी विभाग द्बारा हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी हिमवन्त कवि चन्द्र कुवर वर्तवाल की मूर्ति पर प्राचार्य डाक्टर संजीव कुमार जुयाल हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर नंद किशोर चमोला डाक्टर शशि चौहान , डाक्टर कीर्ति गिल, सहित तमाम प्राध्यापकों एव छात्र छात्राओं द्बारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी ।
इस अवसर पर कुमारी पार्वती ने हिन्दी हमारी आन है । हिन्दी हमारी शान है । कुमारी कुन्ती ने हिन्दी हमे एक दूसरे से जोडना सिखाती है ।शिवम ने मै उतना ही जी लू जितना जीना सुन्दर हो । कुमारी आशा ने कंकड़ पत्थर, कुमारी लक्ष्मी ने माला फेरत युग भया फिरा न मन का फेर ,तथा मानवेन्द्र ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार रखे।
वहीं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर नंद किशोर चमोला ने कहा कि हमे हिन्दी दिवस मनाने की आवश्यकता इस लिए पड़ रही है । क्योंकि लोगों मे आंग्ल भाषा के प्रति मोह , हिन्दी भाषा के प्रति हीन दृष्टिता के साथ ही अब छाया मे गुजन होगा ,वन मे फूल खिलेंगे पर अपना ब्याखयान दिया ।
डाक्टर प्रवीण मैठाणी ने हिन्दी के महत्व एव भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की कविता के साथ ही हिमवन्त कवि चन्द्र कुवर वर्तवाल की जीवन सघर्ष पर अपना ब्याखयान दिया ।
डाक्टर राजेश भट्ट ने कहा कि हमे हिन्दी सहित अन्य भाषाओं का भी आदर करना चाहिए ।इस अवसर पर डाक्टर कीर्ति गिल , डाक्टर अंजलि रावत , डाक्टर जगजीत सिंह , डाक्टर आरती रावत , डाक्टर आयुष बर्तवाल , डाक्टर अशु सिंह , सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद थे । फोटो संलग्न