धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी पोखरी क्षेत्र में होली
पोखरी, 15 मार्च (राणा)। बुराई पर अच्छाई की जीत, रंगों का त्योहार होली पूरे क्षेत्र में धूमधाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। लोगों ने गाजे बाजे के साथ नाच गान कर तथा एक दूसरे को रंग गुलाल, अबीर , लगाकर, पिचकारियों से रंग बरसा कर तथा होली के गीत गाकर नाचते हुए होली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। पूरे क्षेत्र का वातावरण रगमय बन हुआ था ।वहीं लोगों ने होलियारों को मिठाईयां और गुजिया खिलाई ।
वहीं होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पूरे क्षेत्र में गस्त लगाती रही । पुलिस की चुस्ती से कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहींं है ।