क्षेत्रीय समाचार

जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का थराली में भव्य स्वागत

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 26 अक्टूबर। उत्तराखंड के हरिद्वार से चली श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का थराली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

हरिद्वार से चली छड़ी यात्रा शनिवार को थराली पहुंची यहां पर श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी यात्रा के साथ आये महंतों का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच छड़ी यात्रा पिंडर नदी के तट पर स्थित बेतालेश्वर मंदिर पहुंची जहां पर मंदिर के महंत रजनीशानंद गिरी ने पावन छड़ी एवं महंतों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंदिर परिसर में महंतों ने भोजन गृहण किया इसके पवित्र छड़ी यात्रा लोल्टी,तलवाड़ी, ग्वालदम होते हुए कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए रवाना हो गई।

छड़ी यात्रा को लेकर चल रहे महंत शंकर गिरी एवं महंत पुष्करराज गिरी ने बताया कि बागेश्वर में पवित्र छड़ी को सरयू और गोमती नदी के संगम पर स्न्नान कराकर बागनाथ मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थों से होते हुए 7 नवम्बर को मायादेवी मंदिर हरिद्वार में यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा में यात्रा में महंत अजय गिरी, थानापति वशिष्ट गिरी समित कई महंत और थानापति सम्मिलित हैं ।

थराली पहुंचने पर बेतालेश्वर मंदिर में महंत रजनीशानंद गिरी ,माता अन्नपूर्णा गिरी, सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट,प्रेम देवराड़ी, प्रदीप जोशी,संजय जोशी, दलवीर पिमोली,सुरेंद्र रावत आदि के नेतृत्व में स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!