उद्यान अधिकारी की सलाह-कास्तकार कीवी–मशरूम उत्पादन पर दें ध्यान
गौचर, 17 नवंबर (गुसाईं)। जिला उद्यान अधिकारी नितेन्द्र सिंह ने कहा कि कास्तकारों को अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए सब्जियों के साथ ही कीवी और मशरूम उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में आयोजित उद्यान गोष्ठी में कास्तकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में पैदा होने वाली कीवी अब भारत के पहाड़ी राज्यों में सफलतापूर्वक उगाई जा रही है, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। सरकार मौन–पालन को बढ़ावा देने के लिए बाक्स खरीदने पर 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रही है। इसी प्रकार मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग अब कास्तकारों को खेतों में ही प्रशिक्षण देने की योजना पर कार्य कर रहा है, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान सीधे खेत पर ही मिल सके।
उद्यान निरीक्षक मंजू राणा ने कहा कि विभाग सब्जियों के बीज रियायती दरों पर उपलब्ध करा रहा है तथा बे–मौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए अनुदान पर पाली हाउस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मेला अधिकारी उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ और मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी ने कास्तकारों से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर सब्जी एवं बागवानी से अधिक लाभ अर्जित करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री, जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट, साक्षी नेगी, चन्द्रकला, अनीता देवी, राजेन्द्र लाल, गौरव कपूर, विनोद कनवासी, महेंद्र राणा, उद्यान विभाग के एसएचआई इंदर सिंह, सहायक उद्यान अधिकारी मीनाक्षी पालीवाल, सहायक नरेन्द्र बिष्ट, बैसाख सिंह असवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया। इस अवसर पर जिले के प्रगतिशील कास्तकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
