Front Page

वीकेंड पर सैलानियों से पैक हुए चकराता और नैनीताल के होटल : क्रिसमस-न्यू ईयर पर बढ़ सकती है भीड़

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। इससे बर्फबारी वाले चकराता, नैनीताल, औली जैसे इलाकों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। कई इलाकों में तो बर्फबारी भी हो रही है, जिसका पर्यटक लुत्फ भी उठा रहे हैं। वहीं, इलाकों के होटल कारोबारियों ने भी क्रिसमस, न्यू ईयर की तैयारी पूरी कर ली है। चकराता और नैनीताल में करीब 70 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है।

विंटर सीजन में चकराता की हसीन वादियों का दीदार करने हर साल देश के कोने कोने से सैलानी पहुंचते हैं। विकेंड पर चकराता की सरसरी हवाओं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने वालों की भारी भीड़ रहती है। चकराता समेत लोखंडी, जाडी, मोइला टॉप, कोटी कनासर, पुरोडी, टाइगर फॉल, विरमऊ डांडा, माक्टी डांडा जैसे इलाके भी विंटर सीजन में फुल रहते हैं। इन दिनों भी ये इलाके पर्यटकों से फुल हैं। होम स्टे और होटल सैलानियों से पैक हो गए हैं। चकराता के होटल कारोबारी दिनेश चांदना का कहना है कि विकेंड पर सैलानियों की आमद से चकराता और आसपास के होटल और होम स्टे पैक हैं। क्रिसमस और नए साल को लेकर सैलानियों का आना लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!