स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की पत्रिका “हिमवन्त” हुआ लोकार्पण
पोखरी, 3 अक्टूबर (राणा) ।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आज महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘हिमवन्त” का विमोचन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड महिला आयोग की सदस्य श्रीमती वत्सला सती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बुटोला द्बारा पत्रिका के समस्त रचनाकारों एवं प्रधान सम्पादक डॉ० नन्दकिशोर चमोला एवं सम्पादक मण्डल के सदस्यों की प्रसंशा की जिनके कुशल नेतृत्व में छात्र प्रतिभा युक्त पत्रिका का सम्पादन हुआ उन्होंने कहा पत्रिका चेतना मंच होता है। इसके साथ ही उन्होने छात्र-छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।
उन्होने प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल एवं छात्रसंघ की मांग पर प्रेक्षागृह में फर्नीचर तथा साउंड सिस्टम देने की घोषणा की तथा महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में एम०एस-सी० तथा एम०ए० खोलने के लिए प्रयास करने की बात कही है।
प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल ने मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। कि उन्होने कहा कि विधायक द्वारा उनकी मांग को सहर्ष स्वीकार किया गया तथा आगे भी सहयोग की बात कही है।
मुख्य सम्पादक डॉ० नन्दकिशोर चमोला ने सम्पूर्ण सम्पादक मण्डल में विशेष रूप से डॉ० कीर्ति गिल, डॉ० रामानन्द, डॉ० प्रवीण मैठाणी, डॉ० विजय कुमार, विजयपाल के अथक प्रयास से हिमवन्त पत्रिका का सम्पादन हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त आगन्तुकों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया जिनके कठिन परिश्रम से रचनाकारों के लेख को सुव्यवस्थित किया गया। उन्होने प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल को विशेष सहयोग एवं सलाह हेतु आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में पी०टी०ए० अध्यक्ष ऋषि प्रसाद भट्ट, पुरातन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष संदीप बर्तवाल , पोखरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा, एडवोकेट श्रवण सती, विकेन्द्र नेगी, इन्द्रप्रकाश रडवाल निवर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारी सचिन नेगी, रबि राणा, प्रवेश भण्डारी, अंकित चौधरी समस्त प्राध्यापक वर्ग, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।