क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका का हुआ लोकार्पण

 

पोखरी, 8 अगस्त (राणा) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की त्रैमासिक हिमवन्त समाचार पत्रिका का विमोचन प्रभारी प्राचार्य डा0 संजीव कुमार जुयाल द्बारा किया गया । इस पत्रिका के माध्यम से महाविद्यालय मे नितयनवोन्मेशी संरचनात्मक रूप से क्रियाकलापों को विधिवत सुनियोजित रूप से सम्पादित किया जाता है ।

इस अंक में  महाविद्यालय के उद्यमिता प्रकोष्ठ द्बारा कार्यशाला के माध्यम से छात्र छात्राओं को स्वरोजगार की दिशा मे प्रेरित करना, एंटी  ड्रग्स प्रकोष्ठ द्बारा छात्र छात्राओं को नशामुक्त समाज की दिशा में प्रेरणा देने सम्बन्धी क्रियाकलापों का विवरण दिया गया है।

छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रतिभाओ के प्रस्फुटन हेतू वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एव क्रीडा विभाग द्बारा सम्पादित विभिन्न प्रतियोगिताओं समबधी गतिविधियों का संचालन को उजागर किया गया है ।साथ ही मतदान जागरूकता विषयक कार्यक्रमों महाविद्यालय स्वीप द्बारा आयोजित कार्यक्रमो , पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया संहिता तमाम महाविद्यालय मे आयोजित अन्य गतिविधियों को प्रकाशित किया गया है ।इस अवसर पर हिमवन्त पत्रिका के सम्पादक डा0 नन्द किशोर चमोला,डा0 शशि चौहान, डा0 कीर्ति गिल, सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!