क्षेत्रीय समाचार

चमोली जिले में 189 उत्पाती बंदर धरे गए, लोगों का जीना दूभर कर रहे हैं

 

वन विभाग ने चलाया अभियान, बंध्याकरण के लिए हरिद्वार भेजा

गोपेश्वर, 15 अक्टूबर (गुसाईं) ।लोगों के सुख चैन को छीन कर आतंक का सबब बने बदरों की धरपकड़ का अभियान वन विभाग ने शुरू किया है। चमोली जिले के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अब तक कुल 189 उत्पाती बंदरों को पकड़ कर उनको बंधियाकरण के लिए हरिद्वार भेजा जा चुका है। हालांकि इससे समस्या का स्थाई समधान तो नहीं हुआ किंतु एक उम्मीद जरूर बंध गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बंदर पकड़ने का अभियान जिले में आगे भी लगातार जारी रहेगा।

DFO Survesh Kumar Dubey

बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उत्पाती बंदरों से आम लोगों एवं किसानों को बचाने के लिए पहली अक्टूबर से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। इस के तहत 1से 4 अक्टूबर तक नंदप्रयाग क्षेत्र में 65, 5 से 7 अक्टूबर तक गोपेश्वर नगर क्षेत्र में 48, 8 से 11 अक्टूबर तक नारायणबगड़ क्षेत्र में 51 एवं 12 से 14 अक्टूबर तक थराली क्षेत्र में अब तक 25 बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इस तरह अब तक कुल 189 बंदरों को पकड़ कर चिड़ियापुर हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, जहां पर इन बंदरों का बंधियाकरण कर जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।

डीएफओ ने बताया कि 16 अक्टूबर से पुनः गोपेश्वर क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी उत्पाती बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!